Gold Price Today: 5 हफ़्ते के उच्चतम स्तर पर पहुँचने के एक दिन बाद गुरुवार को ऊपरी स्तर पर सोने-चांदी में मुनाफावसूली देखने को मिली। COMEX पर सिल्वर 14 साल के हाई के करीब बरकरार है। भारत में सिल्वर ऑल टाइम हाई के करीब पहुंचा। गोल्ड-सिल्वर रेश्यो के अनुसार अभी सिल्वर में निवेश का मौका है।