Get App

Commodity market : सूरत तक पहुंची रूस-यूक्रेन की जंग, देश में घटा रफ डायमंड का इंपोर्ट, 25000 हीरा कारीगर बेरोजगार

G7 की रूस पर सख्ती बढ़ती नजर आ रही है। 4 देश रूसी गोल्ड का इंपोर्ट नहीं करेंगे। UK रूसी गोल्ड का इंपोर्ट नहीं करेगा। इसको US,कनाडा और जापान का भी समर्थन है। G7 की बैठक में बैन पर चारों देशों में बनी सहमति बनी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2022 पर 12:58 PM
Commodity market : सूरत तक पहुंची रूस-यूक्रेन की जंग, देश में घटा रफ डायमंड का इंपोर्ट, 25000 हीरा कारीगर बेरोजगार
सूरत में 65 फीसदी रफ डायमंड का इंपोर्ट रूस से होता है। भारत का डायमंड बिजनेस 100 फीसदी इंपोर्ट पर निर्भर है

सूरत तक पहुंची रूस-यूक्रेन की जंग, देश में घटा रफ डायमंड का इंपोर्ट

रूस-यूक्रेन की जंग की धमक सूरत तक पहुंच गई है। इस जंग के चलते देश में रफ डायमंड का इंपोर्ट घट गया है। 25000 हीरा कारीगर बेरोजगार हो गए हैं। बता दें कि सूरत में 65 फीसदी रफ डायमंड का इंपोर्ट रूस से होता है। भारत का डायमंड बिजनेस 100 फीसदी इंपोर्ट पर निर्भर है।

रूस-यूक्रेन की जंग के चलते अब हीरों की किल्लत हो गई है। देश में रफ डायमंड का इंपोर्ट 29 फीसदी गिरा है। इंपोर्ट घटने का डायमंड इंडस्ट्री पर बुरा असर पड़ा है। गुजरात के 25000 हीरा कारीगर बेरोजगार हो गए हैं। इंडस्ट्री में काम के घंटे 8 से घटकर 6 हो गए हैं। वीकली हॉलिडे भी 1 से बढ़ाकर 2 हो गया है। बता दें कि रूस से सालाना 75000 करोड़ रुपए का इंपोर्ट होता था।

सूरत, नार्थ गुजरात, सौराष्ट्र में रफ डायमंड पॉलिश होते हैं। GJEPC का कहना है कि इंडस्ट्री का पुराना स्टॉक भी खत्म हो रहा है। इंपोर्ट बंद होने से कारखाने बंद होने लगे हैं। गुजरात में हीरे की कटिंग और पॉलिश के 8000 से ज्यादा यूनिट्स हैं। सिर्फ सूरत में 65 फीसदी रफ डायमंड का इंपोर्ट रुस से होता है। अमेरिका दुनिया में हीरे का सबसे बड़ा बाजार है। पॉलिश्ड डायमंड के बड़े खरीदारों में US, UAE और हॉन्गकॉन्ग हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें