Gold Outlook 2023: गोल्ड में तेजी का रुझान दिख रहा है। 3 फरवरी 2023 के गोल्ड का भाव एमसीएक्स पर 479 रुपये के उछाल के साथ 55657 रुपये के भाव पर है तो 5 अप्रैल 2023 का भाव 474 रुपये मजबूत होकर 56040 रुपये पर पहुंच गया है। मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें तेजी का शानदार रुझान देख रहे हैं यानी कि निवेशकों के पास कमाई का मौका है। केडिया कमोडिटी (Kedia Commodity) के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक सोने में 14 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। उन्होंने इसमें तेजी के पीछे 14 अहम कारण बताए हैं।