Get App

Gold Outlook 2023: इन 14 वजहों से गोल्ड की बढ़ेगी चमक, 14% मुनाफा कमाने का मौका, निवेश के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी

Gold Outlook 2023: गोल्ड में तेजी का रुझान दिख रहा है। 3 फरवरी 2023 के गोल्ड का भाव एमसीएक्स पर 479 रुपये के उछाल के साथ 55657 रुपये के भाव पर है तो 5 अप्रैल 2023 का भाव 474 रुपये मजबूत होकर 56040 रुपये पर पहुंच गया है। मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें तेजी का शानदार रुझान देख रहे हैं यानी कि निवेशकों के पास कमाई का मौका है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jan 03, 2023 पर 12:57 PM
Gold Outlook 2023: इन 14 वजहों से गोल्ड की बढ़ेगी चमक, 14% मुनाफा कमाने का मौका, निवेश के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी
Gold Investment Strategy: केडिया कमोडिटी ने फरवरी 2023 के लिए एमसीएक्स पर गोल्ड में 55250-55400 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की सलाह दी है।

Gold Outlook 2023: गोल्ड में तेजी का रुझान दिख रहा है। 3 फरवरी 2023 के गोल्ड का भाव एमसीएक्स पर 479 रुपये के उछाल के साथ 55657 रुपये के भाव पर है तो 5 अप्रैल 2023 का भाव 474 रुपये मजबूत होकर 56040 रुपये पर पहुंच गया है। मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें तेजी का शानदार रुझान देख रहे हैं यानी कि निवेशकों के पास कमाई का मौका है। केडिया कमोडिटी (Kedia Commodity) के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक सोने में 14 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। उन्होंने इसमें तेजी के पीछे 14 अहम कारण बताए हैं।

14 वजहों से Gold में 14% तेजी के आसार

अजय केडिया के मुताबिक इस साल गोल्ड में 14 कारणों से 14 फीसदी तक का उछाल दिख सकता है। मंदी, डॉलर की कमजोर, जियोपॉलिटिकल, चीन में गोल्ड की मांग बढ़ने, बॉन्ड यील्ड्स में गिरावट, टाइट पॉलिसी एंड हाई इंफ्लेशन और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी से गोल्ड के भाव को सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा गोल्ड में बढ़ता निवेश, ज्वैलरी की मांग में रिकवरी, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रेट हाइक साइकिल के अंतिम चरण में होने और गोल्ड ईटीएफ फोलियो के मजबूत होने से भी इसे सपोर्ट मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें