Gold price today: रुस और यूक्रेन के बीच शांतिवार्ता में कोई खास प्रगति ना होने और अमेरिका में महंगाई दर के फ्रेश 40 ईयर हाई पर पहुंचने के साथ ही एमसीएक्स पर गोल्ड के जून कॉन्ट्रैक्ट के भाव शुक्रवार को 53000 का लेवल छुते नजर आए। हालांकि गोल्ड इस लेवल पर टिके रहने में कामयाब नहीं रहा और इस मनोवैज्ञानिक स्तर से मामूली फिसलन के साथ 52,991 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।