Gold-Silver Price Today: लगातार तीन दिनों में 24 कैरेट के दस ग्राम गोल्ड का भाव करीब 1640 रुपये ऊपर चढ़ने के बाद आज शनिवार को फीका पड़ गया। नए साल की शुरुआत में दुनिया भर में सोने की चमक तेजी से बढ़ी और भारत में MCX पर गोल्ड के भाव प्रति दस ग्राम 78 हजार के करीब पहुंच गए। इसी प्रकार चांदी की भी चमक आज तेजी से कम हुई है। चांदी आज प्रति किग्रा करीब 1 हजार रुपये सस्ती हुई है जबकि एक दिन पहले यह 2 हजार रुपये महंगी हुई थी। अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के वीकली आउटलुक रिपोर्ट के मुताबिक अगले कारोबारी हफ्ते एमसीएक्स पर गोल्ड के भाव ₹74,800 से ₹79,500 की रेंज में और चांदी ₹85,500-₹91,000 की रेंज में रह सकता है।