Get App

Gold-Silver Prices: गोल्ड के भाव में मामूली गिरावट, चांदी भी सस्ती लेकिन इन शहरों में भाव ₹100000 के पार

Gold-Silver Prices: वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के नोट्स के मुताबिक इस साल की शुरुआत में केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और तकनीकी यूज डिमांड कम थी। हालांकि वैश्विक स्तर पर अस्थिर राजनीतिक माहौल ने गोल्ड की चमक में इजाफा किया। आज गोल्ड की कीमतों में आज मामूली गिरावट दिख रही है। वहीं दूसरे प्रेशस मेटल चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट दिख रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 25, 2024 पर 9:18 AM
Gold-Silver Prices: गोल्ड के भाव में मामूली गिरावट, चांदी भी सस्ती लेकिन इन शहरों में भाव ₹100000 के पार
गोल्ड 24 कैरट वाला प्रति दस ग्राम 79600 रुपये के पार है। वहीं चांदी के मामले में चेन्नई काफी महंगा शहर है और यहां प्रति किग्रा इसके भाव 1 लाख रुपये के पार हैं।

Gold-Silver Prices: गोल्ड की कीमतों में आज मामूली गिरावट दिख रही है। वहीं दूसरे प्रेशस मेटल चांदी की कीमतों में भी मामूली गिरावट दिख रही है। देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड मुंबई से महंगा बिक रहा है लेकिन के रेट दोनों महानगरों में लगभग बराबर ही है। गोल्ड 24 कैरट वाला प्रति दस ग्राम 79600 रुपये के पार है। वहीं चांदी के मामले में चेन्नई काफी महंगा शहर है और यहां प्रति किग्रा इसके भाव 1 लाख रुपये के पार हैं। इसके भाव आज करीब 100 रुपये कम हुए हैं। यहां देश के अहम शहरों में गोल्ड और सिल्वर के भाव दिए जा रहे हैं। डेरिवेटिव मार्केट की बात करें तो MCX पर गोल्ड 22 नवंबर को 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 77,685 पर बंद हुआ था लेकिन चांदी 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 90,791 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

सिटीवाइज गोल्ड और सिल्वर के भाव

शहर  24 कैरट गोल्ड भाव (प्रति दस ग्राम)  सिल्वर भाव (1 किग्रा)
 दिल्ली  ₹79,780  ₹91,900
 मुंबई  ₹79,630  ₹91,900
 चेन्नई  ₹79,630   ₹1,00,900
 कोलकाता  ₹79,630  ₹91,900
 बेंगलुरु  ₹79,630   ₹91,900
हैदराबाद  ₹79,630   ₹1,00,900
 लखनऊ  ₹79,780  ₹91,900
 पटना  ₹79,680   ₹91,900
 अहमदाबाद  ₹79,680  ₹91,900

इस कारण बढ़ रही सोने-चांदी की कीमतें

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के नोट्स के मुताबिक इस साल की शुरुआत में केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और तकनीकी यूज डिमांड कम थी। हालांकि वैश्विक स्तर पर अस्थिर राजनीतिक माहौल ने गोल्ड की चमक में इजाफा किया। इसके अलावा विकसित देशों में कम रेट के चलते भी पूंजी का फ्लो बढ़ा है। गोल्ड की बढ़ती चमक ने चांदी को भी चमका दिया है। इसके अलावा चांदी की चमक बढ़ने की वजह इंडस्ट्रियल खपत भी है। सोने-चांदी को निवेशक हेजिंग के तौर पर इस्तेमाल करते हैं और स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट के दौरान इसने अपनी ताकत भी दिखाई है। जब स्टॉक मार्केट ढह रहा था तो गोल्ड-सिल्वर शानदार रिटर्न दे रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें