Get App

तनिष्क ने लॉन्च किया ‘Gold Coin ATMs', बेचे 25 लाख रुपये से ज्यादा के सिक्के

तनिष्क ने इन "गोल्ड कॉइन एटीएम" के जरिए 25 लाख रुपये से अधिक के सोने के सिक्के बेचे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 08, 2022 पर 1:34 PM
तनिष्क ने लॉन्च किया ‘Gold Coin ATMs', बेचे 25 लाख रुपये से ज्यादा के सिक्के
तनिष्क ने 1 ग्राम 2 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए gold-dispensing मशीनें लॉन्च की है

अब, सोने के सिक्के खरीदना एटीएम से पैसे निकालने जितना आसान हो गया है। Tata Group की ज्वैलरी सब्सिडियरी तनिष्क (Tanishq) ने हाल ही में अपने स्टोर्स में गोल्ड डिस्पेंसिंग (gold-dispensing) मशीनें लॉन्च की हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में, अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के मौके पर कंपनी ने ऐसी मशीनें लॉन्च की हैं जो देश भर में अपने 21 फ्लैगशिप स्टोर्स में एक और दो ग्राम सोने के सिक्के खरीद सकते हैं।

डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तनिष्क ने इन "गोल्ड कॉइन एटीएम" के जरिए 25 लाख रुपये से अधिक के सोने के सिक्के बेचे।

टाइटन के ज्वैलरी डिवीजन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अजय चावला ने कहा कि अक्षय तृतीया का पावन अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राहक सोने की खरीदारी के लिए हमारे आउटलेट्स में आए। मशीनें न होने पर बड़ी संख्या में आए ग्राहकों को खरीद और भुगतान के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था। ग्राहकों को इस परेशानी से छुकारा दिलाने के लिए हमने ATM मशीने लगाई हैं।

मशीन कैसे करती हैं काम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें