Get App

Gold-Sliver Price: 2 हफ्तों के निचले स्तरों से चांदी में रिकवरी, सोने की कीमतों में आया उछाल, जानें आगे कहां तक जाएंगे भाव

Gold-Sliver Price: 2 हफ्तों के निचले स्तरों से चांदी में रिकवरी आई। MCX पर चांदी का भाव फिर 1.06 लाख के पार निकला है। COMEX पर दाम $36.30 के पार निकला है। डॉलर में कमजोरी से चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिला

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 2:02 PM
Gold-Sliver Price: 2 हफ्तों के निचले स्तरों से चांदी में रिकवरी, सोने की कीमतों में आया उछाल, जानें आगे कहां तक जाएंगे भाव
2 हफ्तों के निचले स्तरों से चांदी में रिकवरी आई। MCX पर चांदी का भाव फिर 1.06 लाख के पार निकला है।

Gold-Sliver Price: 2 हफ्तों के निचले स्तरों से चांदी में रिकवरी आई। MCX पर चांदी का भाव फिर 1.06 लाख के पार निकला है। COMEX पर दाम $36.30 के पार निकला है। डॉलर में कमजोरी से चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिला। ट्रेजरी यील्ड में गिरावट से भी तेजी आई। मांग बढ़ने की उम्मीद से भी सपोर्ट मिला।

MCX पर चांदी की चाल पर नजर डालें तो 19 जून 2025 को चांदी का भाव 108444 रुपये प्रति किलोग्राम पर था जो आज 26 जून को चांदी का भाव 106595 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

इस बीच सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही है। स्पॉट गोल्ड 0.2% बढ़कर 3,339.20 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि अमेरिकी वायदा 0.3% बढ़कर 3,353.10 डॉलर प्रति औंस हो गया। मार्च 2022 के बाद से डॉलर के अपने सबसे निचले स्तर पर गिरने से वैश्विक खरीदारों के लिए सोना और अधिक आकर्षक हो गया है। भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत 98,950 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।

जुलाई के अंत तक 1.20 लाख तक पहुंच सकता है चांदी का भाव 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें