Gold-Sliver Price: 2 हफ्तों के निचले स्तरों से चांदी में रिकवरी आई। MCX पर चांदी का भाव फिर 1.06 लाख के पार निकला है। COMEX पर दाम $36.30 के पार निकला है। डॉलर में कमजोरी से चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिला। ट्रेजरी यील्ड में गिरावट से भी तेजी आई। मांग बढ़ने की उम्मीद से भी सपोर्ट मिला।