Gold- Sliver Price Today: चांदी में रफ्तार जारी है। आज लगातार दूसरे दिन चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची है। MCX पर 1 किलो चांदी का भाव 1 लाख 10 हजार के पास पहुंच गया है। COMEX पर भी भाव 12 सालों की ऊंचाई के साथ 37 डॉलर के पार निकल गई है। MCX पर चांदी का जुलाई वायदा 109700 तक पहुंचा। कल भी चांदी का भाव 109325 तक पहुंचा था।