पिछले हफ्ते 6 साल का ऊपरी स्तर छूने के बाद सोने की चमक अभी भी बरकरार है। इसका भाव 34 हजार रुपए के ऊपर बना हुआ है। हालांकि हाजिर में सोने पर करीब 1 फीसदी का डिस्काउंट चल रहा है। पिछले हफ्ते US-ईरान में तनाव और फेड के फैसले के बाद सोने में जोरदार तेजी आई थी। अब नजर g-20 की बैठक पर है। उधर कच्चे तेल में भी तेजी का रुख है। अमेरिका ने ईरान पर पाबंदी और बढ़ाने का फैसला लिया है। वहीं, बेस मेटल में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है।