वित्त मंत्रालय द्वारा 16 सितंबर को जारी एक सर्कुलर के अनुसार भारत सरकार ने स्थानीय रूप से उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 13,000 रुपये प्रति टन से घटाकर 10,500 रुपये प्रति टन कर दिया है। इसके अतिरिक्त सरकार ने डीजल और एटीएफ के निर्यात पर टैक्स को भी कम कर दिया है।