Get App

सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 13,000 रुपये प्रति टन से घटाकर 10,500 रुपये किया

सरकार ने विंडफॉल टैक्स 13,000 रुपये प्रति टन से घटाकर 10,500 रुपये प्रति टन करने के साथ ही डीजल और एटीएफ के निर्यात पर भी टैक्स को घटा दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 17, 2022 पर 8:09 AM
सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 13,000 रुपये प्रति टन से घटाकर 10,500 रुपये किया
सितंबर में भारत द्वारा खरीदे जाने वाले कच्चे तेल का भाव औसतन 92.67 डॉलर प्रति बैरल रहा जबकि अगस्त महीने यह 97.40 डॉलर रहा था

वित्त मंत्रालय द्वारा 16 सितंबर को जारी एक सर्कुलर के अनुसार भारत सरकार ने स्थानीय रूप से उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 13,000 रुपये प्रति टन से घटाकर 10,500 रुपये प्रति टन कर दिया है। इसके अतिरिक्त सरकार ने डीजल और एटीएफ के निर्यात पर टैक्स को भी कम कर दिया है।

यह निर्णय पांचवें पखवाड़े की समीक्षा में आया। जब केंद्र को महसूस हुआ कि ऐसा करना जनहित में आवश्यक है। ये अधिसूचना 17 सितंबर से लागू होगी।

सर्कुलर के अनुसार डीजल के निर्यात पर उपकर 13.5 रुपये से घटाकर 6.50 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया। जबकि एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) निर्यात पर कर 9 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 8.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया।

क्रूड पर विंडफॉल टैक्स, पेट्रोल, डीजल और एटीएफ पर निर्यात शुल्क में बदलाव 30 जून को पहली बार की गई घोषणा के बाद आया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें