Get App

सरकार को मालूम पड़ा आटे का भाव ! छोटे और टूटे गेहूं की खरीद लिमिट बढ़कर 18%, प्रोक्योरमेंट टाइम भी बढ़ा

इस गेंहू सीजन में समय से पहले गर्मी शुरु होने और मार्च में ही हिट वेव (लू) चलने के कारण इस बार गेहूं के दाने छोटे हुए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 16, 2022 पर 5:07 PM
सरकार को मालूम पड़ा आटे का भाव ! छोटे और टूटे गेहूं की खरीद लिमिट बढ़कर 18%, प्रोक्योरमेंट टाइम भी बढ़ा
बीच भारत के गेहूं बैन मामले से ग्लोबल मार्केट में गेहूं के भाव और बढ़े है। CBOT पर गेहूं के भाव में 5.5% का जोरदार उछाल देखने को मिला है

गेहूं पर एक्सपोर्ट बैन के बाद अब सरकार ने गेहूं की खरीद पर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने गेहूं का प्रोक्योरमेंट टाइम बढ़ा दिया है, साथ क्वालिटी पैरामीटर में भी बड़ी ढील दी है। गेहूं खरीद पर बड़ा फैसला लेते हुए सरकार ने गेहूं खरीद पर इजाफा किया है। खरीद समय बढ़ाने के साथ ही क्वालिटी मानकों में भी ढ़ील दी है।

गौरतलब है कि इस गेंहू सीजन में समय से पहले गर्मी शुरु होने और मार्च में ही हिट वेव (लू) चलने के कारण इस बार गेहूं के दाने छोटे हुए हैं। इस बीच रूस पर यूक्रेन के आक्रमण के बाद गेहूं के भाव में अंतराष्ट्रीय बाजार के साथ घरेलू बाजार में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है और एक तरह का गेहूं संकट सा पैदा होता नजर आ रहा है जिसको देखते हुए अब सरकार ने अपनी गेहूं खरीद में बदलाव करते हुए गेहूं के छोटे और टूटे दाने की खरीद लिमिट 6 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दी है।

गौरतलब है कि इन छोटे और टूटे दाने की खरीद कीमत में बिना किसी कटौती के की जाएगी। इसके साथ ही सरकार ने गेहूं का प्रोक्योरमेंट टाइम या गेहूं की खरीदारी करने की समय सीमा बढ़ाकर 31 मई कर दी है। गेहूं के खरीद पर क्वालिटी पैरामीटर में ये छूट पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में दी गई है।

गेहूं पर बैन, गेहूं प्रोडक्ट पर नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें