भारत सोयाबीन (Soyabean Oil) और सूरजमुखी के तेलों (Sunflower Oil) पर इंपोर्ट टैक्स (Import Tax) में कटौती करने पर विचार कर रहा है। यह कदम स्थानीय स्तर पर खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए उठाया है। Bloomberg ने मामले से जुड़े एक शख्स के हवाले से बताया, सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट सेस को कम किया जाए या इसे खत्म किया जाए। ये सेस अभी 5% है।