Nifty Outlook: भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का ट्रेडिंग सेशन काफी अहम रहने वाला है। यह सिर्फ गुरुवार की छुट्टी से पहले का आखिरी ट्रेडिंग दिन नहीं है, बल्कि यह नए महीने, नए सीरीज और मौजूदा वित्त वर्ष के दूसरी छमाही का पहला ट्रेडिंग दिन भी है। इसलिए Nifty के बुल्स काफी सतर्क हैं।
