Get App

Nifty Outlook: 1 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: 1 अक्टूबर को Nifty का ट्रेडिंग सेशन अहम रहेगा। इंडेक्स पिछले आठ सेशन से गिरावट में है। RBI गवर्नर की नीति, ऑटो और बैंक सेक्टर की रिपोर्ट और तकनीकी लेवल्स बाजार पर असर डालेंगे। एक्सपर्ट से जानिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 8:34 PM
Nifty Outlook: 1 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से
HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि Nifty का रुझान अभी भी अस्थिर है।

Nifty Outlook: भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का ट्रेडिंग सेशन काफी अहम रहने वाला है। यह सिर्फ गुरुवार की छुट्टी से पहले का आखिरी ट्रेडिंग दिन नहीं है, बल्कि यह नए महीने, नए सीरीज और मौजूदा वित्त वर्ष के दूसरी छमाही का पहला ट्रेडिंग दिन भी है। इसलिए Nifty के बुल्स काफी सतर्क हैं।

मंगलवार का ट्रेडिंग सेशन कैसा रहा?

मंगलवार का मंथली एक्सपायरी सेशन रेंजबाउंड रहा, लेकिन स्क्रिप्ट वही रही। Nifty ऊंचाई पर खुला, लेकिन बढ़त बरकरार नहीं रख पाया। हर इंट्राडे रिकवरी को बेच दिया गया और इंडेक्स ने एक नया निचला स्तर बनाया।

Nifty की गिरावट का सिलसिला अब आठ ट्रेडिंग सत्रों तक बढ़ गया है। मंगलवार को भी Nifty दिन के सबसे निचले स्तर के पास बंद हुआ। सोमवार के 24,604 के लो से नीचे टूटने के बाद मंगलवार को 24,591 का नया इंट्राडे लो बना। यह अब डाउनसाइड के लिए पहला महत्वपूर्ण स्तर बन गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें