भारत सरकार जल्द ही देश से 12 लाख टन गेहूं के एक्सपोर्ट को मंजूरी दे सकती है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार यह कदम पिछले महीने गेहूं के एक्सपोर्ट पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद अलग-अलग पोर्ट्स पर फंसे गेहूं को निकालने के लिए उठा रही है। रायटर्स को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस मंजूरी के बाद भी 5 लाख टन गेहूं अलग-अलग पोर्ट पर अटका रहेगा क्योंकि कुछ एक्सपोर्टरों को एक्सपोर्ट परमिट हासिल करने में असफल रहे हैं।