एक सरकारी अधिसूचना के मुताबिक भारत सरकार ने मंगलवार 4 अप्रैल 2023 की प्रभावी तिथि से कच्चे तेल के उत्पादन पर लागू विंडफॉल टैक्स को हटा लिया है। बता दें कि अभी तक कच्चे तेल पर 3500 रुपये ($ 42.56) प्रति टन की दर से विंडफॉल टैक्स लागू था। इसके साथ ही डीजल पर लागू विंडफॉल टैक्स को पहले के 1 रुपये से घटाकर 0.50 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। वहीं पेट्रोलियम और एटीएफ पर कोई विंडफॉल टैक्स नहीं है।