Get App

भारत ने क्रूड प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स घटा कर किया जीरो, डीजल पर लागू लेवी घटा कर की आधी

भारत ने जुलाई में कच्चे तेल के उत्पादकों पर विंडफॉल टैक्स लगाया था। इसके साथ ही गैसोलीन, डीजल और एविएशन फ्यूल के एक्सपोर्ट पर लेवी लगाने का ऐलान किया गया था। सरकार ने घरेलू बाजार में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की कीमतों को बढ़ने से रोकने के लिए गैसोलीन, डीजल और एविएशन फ्यूल पर एक्सपोर्ट पर टैक्स लगाने का निर्णय लिया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 04, 2023 पर 3:05 PM
भारत ने क्रूड प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स घटा कर किया जीरो, डीजल पर लागू लेवी घटा कर की आधी
सरकार ने घरेलू बाजार में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की कीमतों को बढ़ने से रोकने के लिए गैसोलीन, डीजल और एविएशन फ्यूल पर एक्सपोर्ट पर टैक्स लगाने का निर्णय लिया था

एक सरकारी अधिसूचना के मुताबिक भारत सरकार ने मंगलवार 4 अप्रैल 2023 की प्रभावी तिथि से कच्चे तेल के उत्पादन पर लागू विंडफॉल टैक्स को हटा लिया है। बता दें कि अभी तक कच्चे तेल पर 3500 रुपये ($ 42.56) प्रति टन की दर से विंडफॉल टैक्स लागू था। इसके साथ ही डीजल पर लागू विंडफॉल टैक्स को पहले के 1 रुपये से घटाकर 0.50 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। वहीं पेट्रोलियम और एटीएफ पर कोई विंडफॉल टैक्स नहीं है।

बता दें कि भारत ने जुलाई में कच्चे तेल के उत्पादकों पर विंडफॉल टैक्स लगाया था। इसके साथ ही गैसोलीन, डीजल और एविएशन फ्यूल के एक्सपोर्ट पर लेवी लगाने का ऐलान किया गया था। गौरतलब है कि देश की प्राइवेट रिफाइनरीज पेट्रोलियम उत्पाद की बढ़ती कीमतों का फायदा उठाने के लिए घरेलू बाजार में बिक्री करने की जगह ग्लोबल मार्केट में बिकवाली करके फायदा उठाने के लिए फिराक में थी। जिसको देखते हुए सरकार ने घरेलू बाजार में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की कीमतों को बढ़ने से रोकने के लिए गैसोलीन, डीजल और एविएशन फ्यूल पर एक्सपोर्ट पर टैक्स लगाने का निर्णय लिया था।

वित्त मंत्रालय 4 अप्रैल को GST सिस्टम की समीक्षा करने के लिए करेगा बैठक: सूत्र

सब समाचार

+ और भी पढ़ें