Get App

Gas Prices Hike: सरकार ने दोगुने से अधिक बढ़ाया घरेलू गैस का दाम, 1 अप्रैल से लागू होंगी नई कीमतें

सरकार ने देश में उत्पादित घरेलू नैचुरल गैस की कीमत बढ़ाकर 6.10 डॉलर प्रति MMBtu कर दी है, जो अभी 2.9 डॉलर प्रति MMBtu है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 31, 2022 पर 7:22 PM
Gas Prices Hike: सरकार ने दोगुने से अधिक बढ़ाया घरेलू गैस का दाम, 1 अप्रैल से लागू होंगी नई कीमतें
सरकार ने घरेलू नैचुरल गैस का दाम दोगुने से अधिक बढ़ाया

Gas Prices: सरकार ने गुरुवार 31 मार्च को घरेलू नैचुरल गैस (Domestic Natural Gas) की कीमत बढ़ाकर दोगुना से अधिक कर दी है। सरकार ने यह फैसला ऐसा समय में किया है, जब ग्लोबल स्तर पर गैस के दाम में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है।

सरकार ने देश में उत्पादित घरेलू नैचुरल गैस की कीमत बढ़ाकर 6.10 डॉलर प्रति MMBtu कर दी है, जो अभी 2.9 डॉलर प्रति MMBtu है। नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू होंगी और अगले 6 महीने तक के लिए वैध रहेंगी।

पेट्रोलियम मिनिस्ट्री की तरफ से गुरुवार को जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, पब्लिक सेक्टर की कंपनियों- ONGC और ऑयल इंडिया (OIL India) के नियमित क्षेत्रों से उत्पादित गैस की कीमत मौजूदा 2.90 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (यूनिट) से बढ़ाकर 6.10 डॉलर कर दी गयी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें