मिडिल ईस्ट में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से कच्चा तेल (Crude Oil) और महंगा हो गया है। ग्लोबल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत लगातार चौथे दिन बढ़कर 93 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंच गई। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, तेल की कीमत में आ रही तेजी की एक वजह है कि पेंटागन की ओर से कहा गया है कि अमेरिका, ईराक और सीरिया में ड्रोन हमले बढ़ा रहा है। वहीं लाल सागर में एक अमेरिकी डेस्ट्रॉयर ने यमन में हौथी विद्रोहियों द्वारा इजरायल की ओर दागी गई क्रूज मिसाइलों को रोक दिया। इसके अलावा एक वजह यह भी है कि इजराइल की ओर से गाजा पर जमीनी हमला शुरू होने का अनुमान है क्योंकि सीमा पर सैनिकों की संख्या बढ़ा दी गई है।