दुनियाभर में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हाल ही में ब्रेंट क्रूड फिर से 76 डॉलर प्रति बैरल के आंकड़े को पार कर गया है, जबकि डब्ल्यूटीआई का रेट भी बढ़कर 74.86 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। आमतौर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने पर पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ जाते हैं, लेकिन इस बार स्थिति थोड़ी अलग है। भारत में सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के रेट में मामूली कटौती कर दी है। इससे यूपी और बिहार जैसे राज्यों में लोगों को थोड़ी राहत मिली है।