Get App

Petrol Diesel Price Today: गुरुवार को बदले पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें किस शहर में कितना सस्ता हुआ तेल

Petrol Diesel Price Today: गुरुवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों ने देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव किया है। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के महंगा होने के बावजूद कंपनियों ने लोगों को राहत दी है और कीमतों में कमी की है। इससे आम आदमी को थोड़ी राहत मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 7:57 AM
Petrol Diesel Price Today: गुरुवार को बदले पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें किस शहर में कितना सस्ता हुआ तेल
Petrol Diesel Price Today: ग्लोबल मार्केट में क्रूड 76 डॉलर के पार पहुंचा

दुनियाभर में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हाल ही में ब्रेंट क्रूड फिर से 76 डॉलर प्रति बैरल के आंकड़े को पार कर गया है, जबकि डब्ल्यूटीआई का रेट भी बढ़कर 74.86 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। आमतौर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने पर पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ जाते हैं, लेकिन इस बार स्थिति थोड़ी अलग है। भारत में सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के रेट में मामूली कटौती कर दी है। इससे यूपी और बिहार जैसे राज्यों में लोगों को थोड़ी राहत मिली है।

हालांकि, दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े महानगरों में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होती हैं और इसमें टैक्स, डीलर कमीशन समेत कई खर्च जुड़ने के बाद फाइनल रेट तय होता है।

यूपी-बिहार में राहत, मेट्रो सिटी में कोई बदलाव नहीं

गुरुवार को यूपी और बिहार के कई जिलों में लोगों को थोड़ी राहत मिली है। उदाहरण के लिए, गाजियाबाद में पेट्रोल 12 पैसे सस्ता होकर अब 94.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 14 पैसे घटकर 87.71 रुपये लीटर हो गया है। लखनऊ में भी पेट्रोल 12 पैसे सस्ता होकर 94.57 रुपये और डीजल 14 पैसे कम होकर 87.67 रुपये लीटर बिक रहा है। वहीं बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होकर 105.61 रुपये और डीजल 7 पैसे घटकर 92.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें