ओपेक प्लस के बैठक के पहले क्रूड में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। अंतराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट का भाव 95 डॉलर के पार निकल गया है। इस बीच WTI में भी 88 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार हो रहा है। ब्रेंट और WTI में 1 दिन में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। विदेशी मार्केट से संकेत लेकर घरेलू बाजार में भी कच्चे तेल का भाव बढ़ा है। एमसीएक्स पर भी क्रूड का भाव करीब 2 फीसदी चढ़ा है। गौरतलब है कि 1 हफ्ते में ब्रेंट का भाव करीब 8 फीसदी लुढका था।