Petrol Diesel Price: देश में लंबे समय से स्थिर चल रहे पेट्रोल-डीजल के दाम में आज बढ़ोतरी हो गई है। करीब 137 दिन के बाद आज सरकारी तेल कंपनियों (Indian Oil Companies) ने पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी इजाफा कर दिया। आज यानी मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) 80 पैसे प्रति लीटर की तगड़ी बढ़ोतरी हुई है। वही डीजल (Diesel Price) भी 78 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। दिल्ली के पेट्रोल पंप पर मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये प्रति लीटर पर पहंच गई, वहीं डीजल भी 87.47 रुपये पर चला गया।