Get App

Petrol Diesel Price: चार महीने बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने दिया जोर का झटका, जानिए कितने रुपये चुकाने होंगे

Petrol Diesel Price: Petrol Diesel Price: 137 दिन बाद पेट्रोल के दाम 80 पैसे और डीजल के दाम 78 पैसे की तगड़ी बढ़ोतरी हो गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 22, 2022 पर 8:26 AM
Petrol Diesel Price: चार महीने बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने दिया जोर का झटका, जानिए कितने रुपये चुकाने होंगे
पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग!

Petrol Diesel Price: देश में लंबे समय से स्थिर चल रहे पेट्रोल-डीजल के दाम में आज बढ़ोतरी हो गई है। करीब 137 दिन के बाद आज सरकारी तेल कंपनियों (Indian Oil Companies) ने पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी इजाफा कर दिया। आज यानी मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) 80 पैसे प्रति लीटर की तगड़ी बढ़ोतरी हुई है। वही डीजल (Diesel Price) भी 78 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। दिल्ली के पेट्रोल पंप पर मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये प्रति लीटर पर पहंच गई, वहीं डीजल भी 87.47 रुपये पर चला गया।

पिछले साल नवंबर से पेट्रोल के दाम स्थिर हैं। हालांकि पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों के चुनाव के बाद पिछले साल सितंबर के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुईं, वह दिवाली से पहले तक जारी रही। इतने दिना में ही पेट्रोल 8.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया।

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम ऐसे समय में बढ़ाए गए हैं, जब इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट ऑयल (Brent Oil) का भाव गिरावट के साथ 100 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं। बता दें कि रूस-यूक्रेन तनाव के बाद कच्चे तेल का भाव 130 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया था, उस समय विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई थी।

जानिए अपने शहर में तेल के भाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें