Get App

Petrol Diesel Price: 8 साल में पेट्रोल 45%, डीजल 75% हुआ महंगा, सरकार की कमाई 4 गुना बढ़ी

Petrol Diesel Price: 8 साल में केंद्र सरकार की कमाई चार गुना बढ़ गई, लेकिन राज्य सरकारों की कमाई दोगुना भी नहीं हुई

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2022 पर 4:07 PM
Petrol Diesel Price: 8 साल में पेट्रोल 45%, डीजल 75% हुआ महंगा, सरकार की कमाई 4 गुना बढ़ी
पेट्रोल-डीजल के टैक्स से सरकार की हुई बंपर कमाई

Petrol Diesel Price: देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। विधान सभा के चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल के दाम खौलने लगे। इस बीच देश में पिछले 8 साल में पेट्रोल 45 फीसदी महंगा हो गया है और डीजल के दाम 75 फीसदी बढ़ गए हैं। इन 8 सालों में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स से सरकार की कमाई 4 गुना बढ़ गई है। हालांकि इस दौरान राज्य सरकारों की कमाई दोगुना भी नहीं हुई है।

पिछले 20 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी होने से पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया। तेल के दाम बढ़ने से इसकी मार आम आदमी को झेलनी पड़ती है। लेकिन इससे सरकारी खजाने में बढ़ोतरी होती है। वो फिर चाहे केंद्र सरकार का खजाना हो या फिर राज्य सरकार का।

जानिए साल 2014 में पेट्रोल-डीजल के भाव

पेट्रोलियम मिनिट्री के तहत आने वाले पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल (Petroleum Planning and Analysis Cell -PPAC) के मुताबिक, 8 साल में पेट्रोल की कीमत 45 फीसदी और डीजल की कीमत 75 फीसदी तक बढ़ गई है। 1 अप्रैल 2014 को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 55.49 रुपये प्रति लीटर थी। इसके 8 साल बाद 11 अप्रैल 2022 को दिल्ली में पेट्रोल के भाव 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गए। इन 8 सालों में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी (Excise duty ) के जरिए सरकारी की कमाई चार गुना बढ़ गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें