Get App

Rupee Check: डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़ा प्रेशर, 47 पैसे गिरकर हुआ बंद, इन कारणों से आई बड़ी गिरावट

Rupee Check: अनुज चौधरी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में उछाल और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण भारतीय रुपये में करीब चौथाई प्रतिशत की गिरावट आई। वैश्विक बाजारों में व्यापार शुल्क अनिश्चितता और जोखिम से बचने की प्रवृत्ति ने भी घरेलू मुद्रा पर दबाव डाला।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 07, 2025 पर 4:49 PM
Rupee Check: डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़ा प्रेशर, 47 पैसे गिरकर हुआ बंद, इन कारणों से आई बड़ी गिरावट
डॉलर इंडेक्स 0.22% बढ़कर 97.39 पर पहुंच गया। हालांकि इस साल अब तक डॉलर इंडेक्स में 10.5% की गिरावट आ चुकी है।

Rupee Check: वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने के बीच सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया में भारी गिरावट देखने को मिली। डॉलर के रुपया 47 पैसे की भारी गिरावट के साथ 85.87 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि रुपये में गिरावट का एक और भी कारण है और वह कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की BRICS देशों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की बात कहना।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी कि जो देश BRICS की एंटी-अमेरिकन नीतियों के साथ खड़े होंगे, उन पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने यह साफ कहा कि इस नीति में कोई छूट नहीं दी जाएगी।

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.53 पर खुला और 85.51-86.03 के दायरे में कारोबार करने के बाद अंत में 85.87 (कल की क्लोजिंग) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 47 पैसे कम है।

इस बीच डॉलर इंडेक्स 0.22% बढ़कर 97.39 पर पहुंच गया। हालांकि इस साल अब तक डॉलर इंडेक्स में 10.5% की गिरावट आ चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें