Agri Commodity: सोयाबीन के किसान की मुश्किल बढ़ी है। साल 2012-13 के स्तर पर सोयाबीन मंडियों में बिक रहा है। मध्य प्रदेश की मंडियों सोयाबीन के दाम 4500 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंचे है। सोयाबीन के आगे के आउटलुक पर सीएनबीसी-आवाज से बातचीत में पूर्व एग्री सेक्रेटरी सिराज हुसैन ने कहा कि सस्ते इंपोर्ट, US और ब्राजील में ज्यादा फसल के कारण सोयाबीन की कीमतें कमजोर हुई है। सस्ते भावों पर सोयाबीन तेल के इंपोर्ट से सोयाबीन में दबाव देखने को मिल रहा। सोयाबीन किसानों की आय 2012-2013 के स्तर पर हैं।
