देश में इस साल शुगर का प्रोडक्शन काफी अच्छा रह सकता है। इंडियन शुगर मिल एसोसिएशन (ISMA) के अनुमान के मुताबिक, फसली सीजन 2025-26 में शुगर का प्रोडक्शन 18 फीसदी बढ़कर 3.49 करोड़ टन जा सकता है। शुगर का क्रॉप सीजन या फसली सीजन अक्टूबर से शुरू होता है। शुगर के दमदार प्रोडक्शन के पीछे गन्ने की बंपर पैदावार, अधिक रकबे और अच्छे मानसून का हाथ है। वैसे चीनी उत्पादन का सटीक अनुमान सितंबर में जारी किया जाएगा।
