Get App

Sunflower oil : मार्च में सूरजमुखी तेल का आयात रिकॉर्ड 4.45 लाख टन पर, भारत ने कम कीमतों का उठाया फायदा

Sunflower oil : पाम तेलों में कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का आयात इस साल मार्च में घटकर 3.81 लाख टन रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 5.51 लाख टन था, जबकि आरबीडी पामोलीन आयात भी 1.69 लाख टन से घटकर 93,799 टन रह गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2024 पर 10:52 PM
Sunflower oil : मार्च में सूरजमुखी तेल का आयात रिकॉर्ड 4.45 लाख टन पर, भारत ने कम कीमतों का उठाया फायदा
Sunflower oil : भारत ने कम कीमतों का फायदा उठाते हुए मार्च में रिकॉर्ड 4,45,723 टन कच्चे सूरजमुखी तेल का आयात किया।

Sunflower oil : भारत ने कम कीमतों का फायदा उठाते हुए मार्च में रिकॉर्ड 4,45,723 टन कच्चे सूरजमुखी तेल का आयात किया। माह के दौरान देश का कुल एडिबल ऑयल का इंपोर्ट 11.49 लाख टन पर पहुंच गया। इंडस्ट्री बॉडी SEA ने आज गुरुवार को यह जानकारी दी। मार्च 2023 में कच्चे सूरजमुखी तेल का आयात 1,48,145 लाख टन रहा था, जबकि एक साल पहले कुल एडिबल ऑयल इंपोर्ट 11.35 लाख टन था। भारत दुनिया का सबसे बड़ा एडिबल ऑयल कंज्यूमर और इंपोर्टर देश है। पाम तेल की वैश्विक कीमतों में वृद्धि के साथ पिछले दो महीनों में नरम तेलों – सूरजमुखी और सोयाबीन तेल की मांग बढ़ गई है।

पिछले दो माह में सूरजमुखी तेल का रिकॉर्ड इंपोर्ट

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों में कहा गया है, "भारत ने पिछले दो माह में रिकॉर्ड मात्रा में सूरजमुखी तेल का आयात किया। फरवरी में 2,97,000 टन और मार्च में 4,46,000 टन की सबसे अधिक मंथली क्वांटिटी में एडिबल ऑयल की प्राप्ति हुई।’’ कच्चे सोयाबीन तेल का आयात पिछले माह की तुलना में बढ़कर 2,18,604 टन हो गया है, लेकिन मार्च 2023 के 2,58,925 टन से कम रहा।

कच्चे पाम तेल का आयात घटा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें