Get App

Commodity News: तुअर की नई फसल की आवक हुई शुरू, फिर क्यों नहीं गिर रहें दाम, जानिए क्या है वजह

Commodity News: मंडियों में तुअर की नई फसल की आवक शुरू हो गई है, लेकिन दाम गिरने की जगह चढ़ गए हैं। तुअर के दाम पहले से ही MSP से ज्यादा थे। लेकिन अब वो और भी ज्यादा हो गए हैं। देश के कई राज्यों में तुअर की आवक शुरू हो गई है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना में आवक शुरू हुई। थोड़ी मात्रा में तुअर मंडियों में आ रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2024 पर 5:20 PM
Commodity News: तुअर की नई फसल की आवक हुई शुरू, फिर क्यों नहीं गिर रहें दाम, जानिए क्या है वजह
तुअर की नई फसल महाराष्ट्र के मंडियों में 9300-10600 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर मिल रही है जबकि तुअर की पुरानी फसल महाराष्ट्र के मंडियों में 9500-10400 रुपये प्रति क्विंटल है।

Commodity News:  मंडियों में तुअर की नई फसल की आवक शुरू हो गई है, लेकिन दाम गिरने की जगह चढ़ गए हैं। तुअर के दाम पहले से ही MSP से ज्यादा थे। लेकिन अब वो और भी ज्यादा हो गए हैं। देश के कई राज्यों में तुअर की आवक शुरू हो गई है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना में आवक शुरू हुई। थोड़ी मात्रा में तुअर मंडियों में आ रही है। बड़ी मात्रा कटाई शुरू होने में अभी वक्त लगेगा। मंडी में नई फसल के दाम पुरानी फसल से ज्यादा है।

तुअर की नई फसल महाराष्ट्र के मंडियों में 9300-10600 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर मिल रही है जबकि तुअर की पुरानी फसल महाराष्ट्र के मंडियों में 9500-10400 रुपये प्रति क्विंटल है। वहीं कर्नाटकके मंडियों में तुअर की नई फसल 10365-10950 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर मिल रही है जबकि पुरानी फसल 8519-10862रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर मिल रही है।

वहीं तेलंगाना की मंडियों में तुअर की नई फसल के भाव 10035-11251 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर मिल रही है जबकि तुअर की पुरानी फसल 9500-9550रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर मिल रही है।

तुअर के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए एग्रोकॉर्प इंडिया ट्रेड सर्विसेज के सोहिल तन्ना ने कहा कि पिछले 2 साल से इस साल तुअर की फसल अच्छी होगी। 15 दिसंबर के बाद तुअर की कटाई शुरू होगी। उन्होने कहा कि तुअर के दाम में कमी आएगी। अफ्रीका, म्यांमार में तुअर की फसल अच्छी रही है। इस सीजन में तुअर के दाम में 7000-8000 रुपये प्रति टन की गिरावट दिख सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें