Get App

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

आज अमेरिका में ट्रंप के भाषण से पहले कमोडिटी मार्केट नर्वस है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 06, 2019 पर 10:49 AM
कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

आज अमेरिका में ट्रंप के भाषण से पहले कमोडिटी मार्केट नर्वस है। सोने में ऊपरी स्तर से दबाव है, चांदी भी कमजोर है। कच्चे तेल में भी सुस्त कारोबार हो रहा है।

उधर एक बड़ी खबर ये है कि अब सिर्फ चीनी कंपनियों को ही नहीं बल्कि गैर चीनी कंपनियों को भी एथेनॉल प्लांट लगाने पर सॉफ्ट लोन मिलेगा। सीएनबीसी-आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक चीनी और गैर चीनी कंपनियों को करीब 12000 करोड़ रुपये का सॉफ्ट लोन देने के प्रस्ताव को कैबिनेट से कल मंजूरी मिलने की संभावना है। खाद्य मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे संबंधित मसौदा कैबिनेट में भेजा गया है।

आज शाम कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी संभव है। अब गैर चीनी कंपनियों को भी मोलासिस से सीधे एथेनॉल बनाने के लिए सॉफ्ट लोन मिलेगा। कर्ज पर ब्याज में अधिकतम 5 फीसदी सालाना की छूट मिलेगी। ब्याज में छूट 5 साल के लिए मिलेगी। इसके लिए करीब 12000 करोड़ रुपये के सॉफ्ट लोन का प्रस्ताव है। 1300 करोड़ ब्याज सब्सिडी देने का प्रस्ताव है।

चॉइस ब्रोकिंग की निवेश सलाह

धनिया एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 6570, लक्ष्य - 6480, स्टॉपलॉस - 6620

कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा): खरीदें - 5110, लक्ष्य - 5060, स्टॉपलॉस - 5060

सब समाचार

+ और भी पढ़ें