Get App

Wheat News: 1 महीने में 2% चढ़े गेहूं के दाम, आटे के भाव ने भी जेब किया गीला, गेहूं पर जल्द आ सकती है बड़ी नीति

Wheat News: देश में गेहूं के दाम एक महीने में 2% चढ़े हैं। आटे की कीमतों में भी 1% से ज्यादा का उछाल है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में भी कीमतों में 3 महीने के निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिल रही है। बाजारों में गेहूं 1 महीने में महंगा हुआ। गेहूं के रिटेल और होलसेल दाम 2% चढ़े । आटे की कीमतों में भी 1% से ज्यादा की तेजी आई है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 5:03 PM
Wheat News: 1 महीने में 2% चढ़े गेहूं के दाम, आटे के भाव ने भी जेब किया गीला, गेहूं पर जल्द आ सकती है बड़ी नीति
अजय गोयल ने कहा कि सितंबर -अक्तूबर में OMSS के तहत गेहूं की बिक्री की उम्मीद है।

Wheat News: देश में गेहूं के दाम एक महीने में 2% चढ़े हैं। आटे की कीमतों में भी 1% से ज्यादा का उछाल है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में भी कीमतों में 3 महीने के निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिल रही है। बाजारों में गेहूं 1 महीने में महंगा हुआ। गेहूं के रिटेल और होलसेल दाम 2% चढ़े । आटे की कीमतों में भी 1% से ज्यादा की तेजी आई है। शिकागो में $519/बुशेल के पार दाम निकले है। 5 अगस्त को 3 महीनों के निचले स्तरों पर भाव थे।

गेहूं के रिटेल भाव में 1.57 फीसदी और होलसेल भाव में 1.54 फीसदी का उछाल आया है। जबकि आटे का रिटेल भाव 1.06 फीसदी और होलसेल भाव 1.20 फीसदी चढ़ा है।

गेहूं का OMSS भाव देखें तों 2024-25 मार्केटिंग सीजन में गेहूं का भाव 2300 रुपये प्रति क्विंटल पर था जबकि 2025-26 में गेहूं का मार्केटिंग सीजन 2550रुपये प्रति क्विंटल पर है।

इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं की कीमतों पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 0.38 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि 1 महीने में इसमें 4.21 फीसदी का दबाव देखने को मिला।। वहीं जनवरी 2025 से अब तक गेहूं के दाम 5.94 फीसदी टूटे है। जबकि 1 साल में इसमें 3.36 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें