Wheat News: देश में गेहूं के दाम एक महीने में 2% चढ़े हैं। आटे की कीमतों में भी 1% से ज्यादा का उछाल है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में भी कीमतों में 3 महीने के निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिल रही है। बाजारों में गेहूं 1 महीने में महंगा हुआ। गेहूं के रिटेल और होलसेल दाम 2% चढ़े । आटे की कीमतों में भी 1% से ज्यादा की तेजी आई है। शिकागो में $519/बुशेल के पार दाम निकले है। 5 अगस्त को 3 महीनों के निचले स्तरों पर भाव थे।