Get App

Adani Group कारोबार के विस्तार के लिए 10 अरब डॉलर जुटाएगा, इन निवेशकों से चल रही बातचीत

Adani Group कम से कम 10 अरब डॉलर जुटाना चाहता है, जिसका इस्तेमाल वह अपने सीमेंट, पोर्ट्स, ग्रीन एनर्जी और FMCG बिजनेस के विस्तार के लिए करेगा

Translated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Oct 10, 2022 पर 1:02 PM
Adani Group कारोबार के विस्तार के लिए 10 अरब डॉलर जुटाएगा, इन निवेशकों से चल रही बातचीत
गौतम अडानी ने 27 सितंबर को 20वें फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ कॉन्फ्रेंस 2022 में कहा था कि उनका समूह अगले दशक में 100 अरब डॉलर से ज्यादा इनवेस्ट करेगा।

Adani Group अपने कारोबार के विस्तार के लिए फंड जुटाने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए वह सिंगापुर सरकार की इनवेस्टमेंट कंपनी Temasek, सिंगापुर के सॉवरेन वेल्थ फंड GIC और दूसरे प्राइवेट इक्विटी फंडों से बातचीत कर रहा है। यह ग्रुप कम से कम 10 अरब डॉलर जुटाना चाहता है, जिसका इस्तेमाल वह अपने सीमेंट, पोर्ट्स, ग्रीन एनर्जी और FMCG बिजनेस के विस्तार के लिए करेगा। मिंट ने 10 अक्टूबर को सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

एक सूत्र ने मिंट को बताया, "उम्मीद है कि 10 अरब डॉलर जुटाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। एकमात्र मसला यह है कि चूंकि यह पूंजी शेयरों की बिक्री के जरिए जुटाई जाएगी और अडानी समूह की ज्यादातर कंपनियों की वैल्यूएशन पहले से ज्यादा है। इस वजह से डील की प्राइसिंग काफी अहम होगी।"

यह भी पढ़ें : मार्केट में 20-30% करेक्शन के लिए हमेशा रहें तैयार, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में लगाएं पैसा- रामदेव अग्रवाल

दूसरे सूत्र ने बताया, "पूंजी कई खेप में जुटाई जाएगी। ज्यादा उम्मीद है कि इसके लिए अडानी समूह की कंपनियों या प्रमोटर ग्रुप की एसोसिएटेड कंपनियों में हिस्सेदारी बेची जाएगी।" मनीकंट्रोल ने स्वतंत्र रूप से इस रिपोर्ट को वेरिफाय नहीं किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें