Adani Group अपने कारोबार के विस्तार के लिए फंड जुटाने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए वह सिंगापुर सरकार की इनवेस्टमेंट कंपनी Temasek, सिंगापुर के सॉवरेन वेल्थ फंड GIC और दूसरे प्राइवेट इक्विटी फंडों से बातचीत कर रहा है। यह ग्रुप कम से कम 10 अरब डॉलर जुटाना चाहता है, जिसका इस्तेमाल वह अपने सीमेंट, पोर्ट्स, ग्रीन एनर्जी और FMCG बिजनेस के विस्तार के लिए करेगा। मिंट ने 10 अक्टूबर को सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।