एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) ने अमेरिकन एक्सप्रेस की पूर्व मार्केटिंग डायरेक्टर शिल्पी कपूर (Shilpi Kapoor)को बैंक के मार्केटिंग और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन कारोबार की देखरेख के लिए अपना चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नियुक्त किया है। शिल्पी कपूर बैंक की कार्यकारी समिति (executive committee) की सदस्य होंगी और एमडी और सीईओ अनुब्रत विश्वास (Anubrata Biswas)के साथ मिलकर काम करेंगी।