Get App

BharatPe की वेबसाइट से अशनीर ग्रोवर का नामो निशान मिटा लेकिन अशनीर ग्रोवर ने अपने लिंक्डइन से नहीं हटाया कंपनी का नाम

BharatPe ने अपनी वेबसाइट से अशनीर ग्रोवर का नाम और उनकी फोटो..उनसे जुड़ी हर चीज हटा दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 03, 2022 पर 11:02 PM
BharatPe की वेबसाइट से अशनीर ग्रोवर का नामो निशान मिटा लेकिन अशनीर ग्रोवर ने अपने लिंक्डइन से नहीं हटाया कंपनी का नाम
अशनीर के लिंक्डइन पेज पर अब भी को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर- BharatPe लिखा हुआ है

कहते हैं वक्त कब बदल जाए कहा नहीं जा सकता। कुछ ऐसा ही अशनीर ग्रोवर के साथ हुआ है। 1 मार्च 2022 के पहले वह BharatPe के फाउंडर थे लेकिन अब उनका कंपनी से कोई नाता नहीं रह गया है। अशनीर ग्रोवर ने 1 मार्च आधी रात को अपना इस्तीफा दे दिया था। इसके एक दिन के भीतर BharatPe ने अशनीर ग्रोवर से फाउंडर कहलाने का हक भी छीन लिया। फाउंडर छोड़िए, वह कंपनी के कर्मचारी भी नहीं कहला सकते।

BharatPe ने अपनी वेबसाइट से अशनीर ग्रोवर का नाम और उनकी फोटो..उनसे जुड़ी हर चीज हटा दी है। अब अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन का नाम कंपनी के About Us पेज पर नहीं मिलेगा।

BharatPe के About us पर अब को-फाउंडर शाश्वत नरकानी, CEO सुहैल समीर, एक अन्य को-फाउंडर भाविक कोलाडिया और चीफ रेवेन्यू ऑफिसर निशित शर्मा सहित कंपनी के कुछ बड़े अधिकारियों का नाम है। इतना ही नहीं, BharatPe और सेंट्रम ग्रुप के ज्वाइंट वेंचर यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के पोर्टल से भी अशनीर ग्रोवर का प्रोफाइल हटा दिया गया है। दिलचस्प है कि अशनीर के लिंक्डइन पेज पर अब भी को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर- BharatPe लिखा हुआ है।

कैसे शुरू हुआ अशनीर ग्रोवर का बुरा वक्त 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें