Get App

BlackRock Hiring News: दुनिया के सबसे बड़े एसेट मैनेजर का बिग प्लान, 1200 लोगों को इस काम के लिए करेगी हायर

BlackRock Hiring News: पहले भारत बैक-ऑफिस वर्क का केंद्र था लेकिन अब यहां ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCCs) की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दुनिया के सबसे बड़े एसेट मैनेजर ब्लैकरॉक की योजना अब भारत में अपने दो सपोर्ट हब के विस्तार और एआई कैपेबिलिटी बनाने की है। इसे लेकर यह करीब 1200 लोगों को हायर करने की योजना बना रही है और साथ ही कुछ और भी प्लान है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 05, 2025 पर 11:16 AM
BlackRock Hiring News: दुनिया के सबसे बड़े एसेट मैनेजर का बिग प्लान, 1200 लोगों को इस काम के लिए करेगी हायर
BlackRock Hiring News: ब्लैकरॉक की योजना गुरुग्राम और मुंबई के आईहब्स के लिए करीब 1200 एंप्लॉयीज की हायरिंग का है और इस हायरिंग के बाद यहां इसके एंप्लॉयीज 3500 के करीब पहुंच जाएंगे।

BlackRock Hiring News: दुनिया के सबसे बड़े एसेट मैनेजर ब्लैकरॉक की योजना भारत में अपने दो सपोर्ट हब के विस्तार और एआई कैपेबिलिटी बनाने की है। इसके लिए मल्टीनेशनल इंवेस्टमेंट कंपनी करीब 1200 एंप्लॉयीज के हायरिगं की योजना बना रही है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। इसके iHubs मुंबई और गुरुग्राम में हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि यह डेटा फर्म प्रीकिन (Preqin) की प्रस्तावित खरीदारी के जरिए बेंगलुरू में लगभग 1,500 एंप्लॉयीज के साथ एक वैश्विक कैपेबिलिटीज सेंटर भी संभालेगी।

क्या है BlackRock की योजना

ब्लैकरॉक की योजना गुरुग्राम और मुंबई के आईहब्स के लिए करीब 1200 एंप्लॉयीज की हायरिंग का है और इस हायरिंग के बाद यहां इसके एंप्लॉयीज 3500 के करीब पहुंच जाएंगे। हायरिंग का काम यहीं नहीं रुकेगा क्योंकि ब्लैकरॉक अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टीम बनाना चाहती है तो इसके लिए इंजीनियर्स और डेटा एक्सपर्ट्स की भी हायरिंग होगी। इस मामले में ब्लैकरॉक के प्रवक्ता ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

भारत तेजी से बन रहा ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स का हब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें