BlackRock Hiring News: दुनिया के सबसे बड़े एसेट मैनेजर ब्लैकरॉक की योजना भारत में अपने दो सपोर्ट हब के विस्तार और एआई कैपेबिलिटी बनाने की है। इसके लिए मल्टीनेशनल इंवेस्टमेंट कंपनी करीब 1200 एंप्लॉयीज के हायरिगं की योजना बना रही है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। इसके iHubs मुंबई और गुरुग्राम में हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि यह डेटा फर्म प्रीकिन (Preqin) की प्रस्तावित खरीदारी के जरिए बेंगलुरू में लगभग 1,500 एंप्लॉयीज के साथ एक वैश्विक कैपेबिलिटीज सेंटर भी संभालेगी।