Get App

नुकसान में फंसी Byju’s लोन रिस्ट्रक्चरिंग की तैयारी में, शर्तों को आसान बनाने की मांग करने को मजबूर

Byju’s : बायजूस के क्रेडिटर्स को अब उसकी कर्ज चुकाने की क्षमता को लेकर चिंता हो रही है और कई ने अपने लोन बेच दिए हैं। इस साल तीन महीने की लिबोर (Libor) 21 गुना ज्यादा बढ़ चुकी है, जिससे बेंगलुरु हेडक्वार्टर वाली कंपनी के लिए लोन खासा महंगा हो गया है. लिहाजा कंपनी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2022 पर 10:24 AM
नुकसान में फंसी Byju’s लोन रिस्ट्रक्चरिंग की तैयारी में, शर्तों को आसान बनाने की मांग करने को मजबूर
Byju's 22 अरब डॉलर की वैल्यू के साथ संभवतः भारत का सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप है

Byju’s News: ऑनलाइन एजुकेशन प्रोवाइडर बायजू को भारी घाटे और कॉस्ट में कमी के टारगेट को हासिल करने के लिए खासा जूझना पड़ रहा है। इसीलिए, कंपनी अब अपने 1.2 अरब डॉलर के कर्ज की रिस्ट्रक्चरिंग की तैयारी कर रही है। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से यह बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि 22 अरब डॉलर की वैल्यू के साथ भारत के सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप (India's most valuable startup) ने क्रेडिटर्स के साथ टर्म लोन बी की शर्तों में बदलाव पर चर्चा के लिए एक सलाहकार की नियुक्ति की है।

सूत्रों ने कहा कि कम कूपन और भुगतान के लिए ज्यादा समय सहित ज्यादा लचीली शर्तों के लिए बातचीत जारी है। अभी तक इस संबंध में कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है।

कर्ज पर बढ़ी क्रेडिटर्स की चिंता

Byju’s उन स्टार्टअप्स में से एक है, जो भारत में बढ़ती मोबाइल कनेक्शंस की संख्या और विदेशी निवेश के दम पर आगे बढ़ते रहे, जब तक नकदी के खर्च में कमी नहीं हो गई। सूत्रों ने कहा कि क्रेडिटर्स को अब कंपनी की कर्ज चुकाने की क्षमता को लेकर चिंता हो रही है और कई ने अपने लोन बेच दिए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें