प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन के मालिकाना हक वाला केयर हॉस्पिटल्स, डॉ आजाद मूपन के एस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड के साथ रिवर्स मर्जर के लिए बातचीत कर रहा है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने यह जानकारी दी है। इस ट्रांजैक्शन के बाद हॉस्पिटल चेन एक्सचेंजों में लिस्ट हो पाएगी। सूत्रों ने बताया कि केयर, एस्टर डीएम के ड्यू डिलिजेंस के अंतिम चरण में है। साथ ही, शेयरहोल्डर्स के समझौते के लिए दस्तावेज तैयार करने का काम जल्द शुरू हो जाएगा।
