Adani Green Q1 Results: अदाणी ग्रुप की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर ₹824 करोड़ पर पहुंच गया। यह पिछले साल की समान अवधि में ₹629 करोड़ था। रेवेन्यू भी इसी अनुपात में 31 प्रतिशत बढ़कर ₹3,312 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले यह ₹2,528 करोड़ था।