Get App

Adani Green Q1 Results: मुनाफा और रेवेन्यू में 31% की छलांग, नतीजों के बाद उछला स्टॉक

Adani Green Q1 Results: अदाणी ग्रीन ने Q1 FY26 में मुनाफा और रेवेन्यू में 31% की वृद्धि दर्ज की। परिचालन क्षमता और ऊर्जा बिक्री में तेज उछाल के साथ शेयरों में भी तेजी आई। जानिए रिजल्ट की पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 6:42 PM
Adani Green Q1 Results: मुनाफा और रेवेन्यू में 31% की छलांग, नतीजों के बाद उछला स्टॉक
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का मार्च 2025 में समाप्त पिछली तिमाही की तुलना में प्रदर्शन और बेहतर रहा।

Adani Green Q1 Results: अदाणी ग्रुप की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर ₹824 करोड़ पर पहुंच गया। यह पिछले साल की समान अवधि में ₹629 करोड़ था। रेवेन्यू भी इसी अनुपात में 31 प्रतिशत बढ़कर ₹3,312 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले यह ₹2,528 करोड़ था।

तिमाही आधार पर 115% बढ़ा मुनाफा

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का मार्च 2025 में समाप्त पिछली तिमाही की तुलना में प्रदर्शन और बेहतर रहा। मुनाफा ₹383 करोड़ से बढ़कर ₹824 करोड़ हो गया, यानी 115 प्रतिशत की बढ़त। वहीं रेवेन्यू ₹2,666 करोड़ से 24 प्रतिशत बढ़कर ₹3,312 करोड़ पर पहुंचा।

कंपनी का EBITDA 31 प्रतिशत बढ़कर ₹3,108 करोड़ रहा। EBITDA मार्जिन 92.8 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो इंडस्ट्री में सबसे अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें