आईफोन (iPhone) और मैकबुक (MacBook) बनाने वाली एपल के लिए जून तिमाही धमाकेदार रही। भारत समेत दो दर्जन से अधिक देशों में इसने रिकॉर्ड रेवेन्यू हासिल किया। एपल (Apple) ने 29 जून को समाप्त होने वाली अपने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए और इसके मुताबिक कंपनी को 8580 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू हासिल हुआ। सालाना आधार पर इसका रेवेन्यू 5 फीसदी बढ़ा है। इनवेस्टर्स कॉल के दौरान एपल के सीईओ टिम कुक ने खुलासा किया कि कंपनी ने कनाडा, मैक्सिको, फ्रांस, जर्मनी, यूके, भारत, इंडोनेशिया, फिलीपींस और थाईलैंड समेत दो दर्जन से अधिक देशों में रेवेन्यू का नया रिकॉर्ड बनाया।