Get App

भारत में तेजी से बढ़ी Macbook की मांग, Apple ने हासिल किया रिकॉर्ड रेवेन्यू

आईफोन (iPhone) और मैकबुक (MacBook) बनाने वाली एपल के लिए जून तिमाही धमाकेदार रही। भारत समेत दो दर्जन से अधिक देशों में इसने रिकॉर्ड रेवेन्यू हासिल किया। एपल (Apple) ने 29 जून को समाप्त होने वाली अपने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए और इसके मुताबिक कंपनी को 8580 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू हासिल हुआ। सालाना आधार पर इसका रेवेन्यू 5 फीसदी बढ़ा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 02, 2024 पर 8:57 AM
भारत में तेजी से बढ़ी Macbook की मांग, Apple ने हासिल किया रिकॉर्ड रेवेन्यू
एपल का नाम आते ही सबसे पहले आईफोन का ख्याल आता है लेकिन जून तिमाही में इसकी बिक्री सुस्त पड़ी।

आईफोन (iPhone) और मैकबुक (MacBook) बनाने वाली एपल के लिए जून तिमाही धमाकेदार रही। भारत समेत दो दर्जन से अधिक देशों में इसने रिकॉर्ड रेवेन्यू हासिल किया। एपल (Apple) ने 29 जून को समाप्त होने वाली अपने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए और इसके मुताबिक कंपनी को 8580 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू हासिल हुआ। सालाना आधार पर इसका रेवेन्यू 5 फीसदी बढ़ा है। इनवेस्टर्स कॉल के दौरान एपल के सीईओ टिम कुक ने खुलासा किया कि कंपनी ने कनाडा, मैक्सिको, फ्रांस, जर्मनी, यूके, भारत, इंडोनेशिया, फिलीपींस और थाईलैंड समेत दो दर्जन से अधिक देशों में रेवेन्यू का नया रिकॉर्ड बनाया।

भारत में तेजी से बढ़ी मैकबुक की मांग

एपल के नतीजे में एक और अहम बात सामने आई कि मैकबुक की मांग तेजी से बढ़ रही है। मैक डिवाइसेज का रेवेन्यू सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़ा। एपल के CFO (चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर) लुका मैस्त्री (Luca Maestri) ने कहा कि सबसे तगड़ा परफॉरमेंस तो विकासशील देशों में दिखा। लैटिन अमेरिका, भारत और दक्षिण एशिया में मैकमैक की बिक्री रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई। इसे एम3 चिप वाली मैकबुक एयर से सपोर्ट मिला।

iPhone की गिरी बिक्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें