Get App

Ashok Leyland Q1 results: शुद्ध मुनाफा 13% बढ़कर ₹594 करोड़ रहा, शेयरों में तेजी

Ashok Leyland Q1 results: कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी अशोक लीलैंड ने गुरुवार 14 अगस्त को मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसने 594 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। यह पिछले साल की इसी तिमाही में रहे 526 करोड़ रुपये के मुनाफे से 13% अधिक है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 1:44 PM
Ashok Leyland Q1 results: शुद्ध मुनाफा 13% बढ़कर ₹594 करोड़ रहा, शेयरों में तेजी
Ashok Leyland Q1 results: रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 1.5 फीसदी बढ़कर 8,725 करोड़ रुपये रहा

Ashok Leyland Q1 results: कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी अशोक लीलैंड ने गुरुवार 14 अगस्त को मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसने 594 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। यह पिछले साल की इसी तिमाही में रहे 526 करोड़ रुपये के मुनाफे से 13% अधिक है। कंपनी का कहना है कि वॉल्यूम में उछाल और बेहतर रियलाइजेशन से उसे अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।

अशोक लीलैंड का रेवेन्यू जून तिमाही में सालाना आधार पर बढ़कर 1.5 फीसदी बढ़कर 8,725 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 8,599 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA जून तिमाही में सालाना आधार पर 6.6 फीसदी बढ़कर 970 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 911 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का EBITDA मार्जिन 11% पर रहा, जो पिछले साल के 10.6% से बेहतर है। कंपनी का कहना है कि यह लागत पर नियंत्रण और बेहतर नेट प्राइसिंग की वजह से हुआ।

वॉल्यूम प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें