Asian Paints Q3 Results: पेंट सेक्टर की मार्केट लीडर एशियन पेंट्स ने FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA और मार्जिन एनालिस्ट्स की उम्मीद से बेहतर है। इसके अलावा, कंपनी के डेकोरेटिव बिजनेस ने तिमाही के दौरान 1.6 फीसदी की वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की, जबकि बाजार फ्लैट वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद कर रहा था। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 2.16 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 2343.10 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2.25 लाख करोड़ रुपये हो गया है।