Aurobindo Pharma Q2 Result: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी अरबिदों फार्मा ने शनिवार 9 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा लगभग 9 फीसदी बढ़कर 817 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 752 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू इस दौरान 8 फीसदी बढ़कर 7,796 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7,219 करोड़ रुपये रहा था।