Bajaj Consumer Care December Quarter Results: FMCG कंपनी बजाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 30.3 प्रतिशत गिरकर 25.31 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले मुनाफा 36.34 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 2 प्रतिशत गिरकर 234.41 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 239.14 करोड़ रुपये था।