बाजार की निगाहें 29 जनवरी को बजाज फाइनेंस पर होंगी। ये दिग्गज गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) उस दिन अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित करेगी। ब्रोकरेजेज के सर्वेक्षण के अनुसार, कंपनी का समेकित शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल 25 प्रतिशत बढ़कर 3,716 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। ब्रोकरेज के औसत से पता चलता है कि शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 9,344 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। एनालिस्ट्स के अनुसार, स्टेबल एसेट क्वालिटी और मजबूत AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) की वृद्धि से आय बढ़ेगी। बजाज फाइनेंस ने 3 जनवरी को दिसंबर तिमाही AUM के लिए प्रोविजनल नंबर्स घोषित किए। मजबूत त्योहारी सीजन के दम पर, कंपनी का AUM पिछली तिमाही में पहली बार 3 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। इसमें सालाना आधार पर 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखी है।
