Get App

Bajaj Finance Q3 Preview: NII में 26% की वृद्धि, मजबूत AUM ग्रोथ के चलते नेट प्रॉफिट में हो सकता है 25% का इजाफा

Bajaj Finance 29 जनवरी को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित करेगी। ब्रोकरेजेज के सर्वेक्षण के अनुसार, कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना 25 प्रतिशत बढ़कर 3,716 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। ब्रोकरेज को कंपनी की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 9,344 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 27, 2024 पर 11:36 AM
Bajaj Finance Q3 Preview: NII में 26% की वृद्धि, मजबूत AUM ग्रोथ के चलते नेट प्रॉफिट में हो सकता है 25% का इजाफा
Bajaj Finance के Q3 अपडेट के अनुसार इसकी डिपॉजिट बुक 35 प्रतिशत बढ़कर 58,000 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही के दौरान, इसने 98.6 लाख नए लोन बुक किये

बाजार की निगाहें 29 जनवरी को बजाज फाइनेंस पर होंगी। ये दिग्गज गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) उस दिन अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित करेगी। ब्रोकरेजेज के सर्वेक्षण के अनुसार, कंपनी का समेकित शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल 25 प्रतिशत बढ़कर 3,716 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। ब्रोकरेज के औसत से पता चलता है कि शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 9,344 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। एनालिस्ट्स के अनुसार, स्टेबल एसेट क्वालिटी और मजबूत AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) की वृद्धि से आय बढ़ेगी। बजाज फाइनेंस ने 3 जनवरी को दिसंबर तिमाही AUM के लिए प्रोविजनल नंबर्स घोषित किए। मजबूत त्योहारी सीजन के दम पर, कंपनी का AUM पिछली तिमाही में पहली बार 3 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। इसमें सालाना आधार पर 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखी है।

Q3 अपडेट के अनुसार, इसकी डिपॉजिट बुक 35 प्रतिशत बढ़कर 58,000 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही के दौरान, इसने 98.6 लाख नए लोन बुक किये। इसमें सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की वृद्धि दिखी है।

मार्जिन और कॉस्ट ऑफ फंड्स

घरेलू ब्रोकिंग फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसार मार्जिन और स्प्रेड में तिमाही आधार पर से क्रमशः 25 बेसिस प्वाइंट और 15 बेसिस प्वाइंट की गिरावट होने की संभावना है। क्रेडिट लागत तिमाही आधार पर 10 बेसिस बढ़कर 1.7 प्रतिशत होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें