Bank of Baroda Q3 results: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा ने आज 30 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5.6 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने इस अवधि में 4,837 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 4,579 करोड़ रुपये था। बैंक के शेयरों में आज 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 222.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। बैंक ने बाजार बंद होने का बाद नतीजे जारी किए हैं।