Get App

Central Bank of India Q1 Results: बैंक का शुद्ध मुनाफा बढ़कर हुआ 418.4 करोड़ रुपये

Central Bank of India ने आज अप्रैल-जून 2023 की तिमाही के लिए अपने नतीजों का ऐलान कर दिया। बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पहली तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 418.4 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में मुनाफा 235 करोड़ रुपये रहा था। अप्रैल-जून 2023 की तिमाही के लिए बैंक के GNPA में भी बढ़त देखने को मिली

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 17, 2023 पर 2:28 PM
Central Bank of India Q1 Results: बैंक का शुद्ध मुनाफा बढ़कर हुआ 418.4 करोड़ रुपये
Central Bank of India का शुद्ध NPA 1.75 प्रतिशत रहा। जबकि पिछले वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध NPA 1.77 प्रतिशत रहा था

Central Bank of India Q1 Results: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने आज यानी कि 17 जुलाई को पहली तिमाही यानी कि अप्रैल-जून 2023 की तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा कर दी। बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान उसे 418.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में हुए 235 करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं अप्रैल-जून 2023 की तिमाही के लिए बैंक के ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) में भी बढ़त देखने को मिली। GNPA पिछले साल के 8.44 प्रतिशत से बढ़कर 4.95 प्रतिशत हो गया।

वहीं बैंक का शुद्ध NPA 1.75 प्रतिशत रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 1.77 प्रतिशत रहा था।

Central Bank of India की अप्रैल-जून 2023 की तिमाही के लिए प्रोविजनिंग तिमाही आधार पर घटकर 244 करोड़ रुपये रही जबकि पिछली तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 791 करोड़ रुपये रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें