Central Bank of India Q1 Results: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने आज यानी कि 17 जुलाई को पहली तिमाही यानी कि अप्रैल-जून 2023 की तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा कर दी। बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान उसे 418.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में हुए 235 करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं अप्रैल-जून 2023 की तिमाही के लिए बैंक के ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) में भी बढ़त देखने को मिली। GNPA पिछले साल के 8.44 प्रतिशत से बढ़कर 4.95 प्रतिशत हो गया।