नैस्डैक पर लिस्टेड कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस कॉर्पोरेशन (Cognizant Technology Solutions Corp) ने 30 जून 2022 को खत्म हुई दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 51.2 करोड़ डॉलर से बढ़कर 57.7 करोड़ डॉलर पर आ गया है। 30 जून 2022 को खत्म हुई पहली तिमाही में कंपनी की कॉन्सटेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ 9.5 फीसदी पर रही है। बता दें कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू 4.9 अरब डॉलर रही थी। जून तिमाही में लगातार 5वीं तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में ग्रोथ देखने को मिली है। इसके आलावा इस बार जून तिमाही में रेवेन्यू में हुई ग्रोथ अब तक की सबसे ज्यादा तिमाही रेवेन्यू ग्रोथ रही है। बता दें की कंपनी कैलेंडर ईयर को ही वित्त वर्ष के तौर पर फॉलो करती है।
