Get App

Cognizant Q2 results : मुनाफा 12.7% बढ़ा, साल 2022 के रेवेन्यू अनुमान में की कटौती

कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी ने 2022 के पूरे साल के लिए अपने रेवेन्यू गाइडेंस को घटा दिया है। कंपनी का कहना है कि साल 2022 में कंपनी की कॉन्सटेंट करेंसी रेवेन्यू 8.5-9.5 फीसदी की ग्रोथ के साथ 19.7-19.9 अरब डॉलर रह सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 28, 2022 पर 9:35 AM
Cognizant Q2 results : मुनाफा 12.7% बढ़ा, साल 2022 के रेवेन्यू अनुमान में की कटौती
इस बार जून तिमाही में रेवेन्यू में हुई ग्रोथ अब तक की सबसे ज्यादा तिमाही रेवेन्यू ग्रोथ रही है। बता दें की कंपनी कैलेंडर ईयर को ही वित्त वर्ष के तौर पर फॉलो करती है

नैस्डैक पर लिस्टेड कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस कॉर्पोरेशन (Cognizant Technology Solutions Corp) ने 30 जून 2022 को खत्म हुई दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 51.2 करोड़ डॉलर से बढ़कर 57.7 करोड़ डॉलर पर आ गया है। 30 जून 2022 को खत्म हुई पहली तिमाही में कंपनी की कॉन्सटेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ 9.5 फीसदी पर रही है। बता दें कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू 4.9 अरब डॉलर रही थी। जून तिमाही में लगातार 5वीं तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में ग्रोथ देखने को मिली है। इसके आलावा इस बार जून तिमाही में रेवेन्यू में हुई ग्रोथ अब तक की सबसे ज्यादा तिमाही रेवेन्यू ग्रोथ रही है। बता दें की कंपनी कैलेंडर ईयर को ही वित्त वर्ष के तौर पर फॉलो करती है।

अगर भारतीय आईटी कंपनियों के नतीजों से तुलना करें तो जून तिमाही में TCS की डॉलर में होने वाली कमाई में कॉन्सटेंट करेंसी टर्म में सालाना आधार पर 15.5 फीसदी की और Infosys डॉलर में होने वाली कमाई में कॉन्सटेंट करेंसी टर्म में सालाना आधार पर 21.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

इसके अलावा कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी ने 2022 के पूरे साल के लिए अपने रेवेन्यू गाइडेंस को घटा दिया है। कंपनी का कहना है कि साल 2022 में कंपनी की कॉन्सटेंट करेंसी रेवेन्यू 8.5-9.5 फीसदी की ग्रोथ के साथ 19.7-19.9 अरब डॉलर रह सकती है। बता दें की पिछली तिमाही में कंपनी ने साल 2022 के लिए 9-11 फीसदी कॉन्सटेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस दिया था।

30 जून 2022 को खत्म हुई दूसरी तिमाही में कंपनी की डिजिटल कारोबार से होने वाली आय में सालाना आधार पर करीब 13 फीसदी की, फाइनेंशियल सर्विसेज कारोबार की आय में सालाना आधार पर 5.1 फीसदी, हेल्थ केयर कारोबार की आय में 7.6 फीसदी, प्रोडक्ट और रिसोर्सेज कारोबार की रेवेन्यू में सालाना आधार पर 11.6 फीसदी की और कम्यूनिकेशन, मीडिया और टेक्नोलॉजी कारोबार से होने वाली आय में सालाना आधार पर 19.5 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें