Dabur India Q2 Results: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर इंडिया ने आज 30 अक्टूबर को जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 6.5 फीसदी बढ़कर 444.79 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 417.52 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवन्यू इस दौरान 5.4 फीसदी बढ़कर 3,191.32 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,028.59 करोड़ रुपये रहा था।
