Dr Reddy's Labs Q3 Results: डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने आज 23 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2.5 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1413 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1381 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयरों में आज 0.54 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1289.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।