Get App

Dr Reddy's Labs Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 2.5% बढ़ा नेट प्रॉफिट, अनुमान से बेहतर रहे नतीजे

Dr Reddy's Labs December Quarter Results: डॉ रेड्डीज लैब्स का दिसंबर तिमाही का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 8358.6 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 7237 करोड़ रुपये का रेवन्यू दर्ज किया था। कंपनी के मुनाफे में हाल ही में अधिग्रहित NRT बिजनेस का योगदान रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 23, 2025 पर 5:52 PM
Dr Reddy's Labs Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 2.5% बढ़ा नेट प्रॉफिट, अनुमान से बेहतर रहे नतीजे
Dr Reddy's Labs Q3 Results: डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने आज 23 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Dr Reddy's Labs Q3 Results: डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने आज 23 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2.5 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1413 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1381 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयरों में आज 0.54 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1289.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।

Dr Reddy's Labs का रेवन्यू 16 फीसदी बढ़ा

डॉ रेड्डीज लैब्स का दिसंबर तिमाही का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 8358.6 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 7237 करोड़ रुपये का रेवन्यू दर्ज किया था। कंपनी के मुनाफे में हाल ही में अधिग्रहित NRT बिजनेस का योगदान रहा।

दिसंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA 2298 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तुलना में 8.9 फीसदी अधिक है। हालांकि, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान EBITDA मार्जिन पिछले साल की समान तिमाही के 29.3 फीसदी से घटकर 27.5 फीसदी रह गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें