Get App

HCL Tech Q2 Results: सितंबर तिमाही में 11% बढ़ा नेट प्रॉफिट, कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान

HCL Tech September Quarter Results: सितंबर तिमाही में कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमान से बेहतर रहे। इस बीच, कंपनी के शेयरों में आज 0.89 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1856 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 5.03 लाख करोड़ रुपये है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 14, 2024 पर 6:17 PM
HCL Tech Q2 Results: सितंबर तिमाही में 11% बढ़ा नेट प्रॉफिट, कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान
HCL Tech Q2 Results: एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने आज 14 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

HCL Tech Q2: आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने आज 14 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 4,235 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है। सितंबर तिमाही में कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमान से बेहतर रहे। इस बीच, कंपनी के शेयरों में आज 0.89 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1856 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 5.03 लाख करोड़ रुपये है।

HCL Tech के रेवेन्यू में 8.2% की बढ़ोतरी

भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी का जुलाई-सितंबर 2025 में रेवेन्यू बढ़कर 28,862 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की तुलना में 8.2 फीसदी अधिक है। तिमाही आधार पर एचसीएल टेक की दूसरी तिमाही के नेट प्रॉफिट में मामूली 0.5 फीसदी की गिरावट आई, जबकि तिमाही आधार पर रेवेन्यू में लगभग 3 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी का EBIT मार्जिन 18.6 फीसदी रहा, जिसमें तिमाही आधार पर 149 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि हुई है।

FY25 के लिए HCLTech ने कॉस्टेंट करेंसी मुद्रा (CC) के मामले में अपने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को लोअर एंट में 50 बेसिस प्वाइंट से बढ़ा दिया है। रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस अब 3.5-5 फीसदी है। कंपनी ने पूरे वर्ष के लिए EBIT मार्जिन गाइडेंस को 18-19 फीसदी पर बनाए रखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें