HCL Tech Q2 Results : दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल टेक (HCL Tech) ने 30 सितंबर 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक ही रहे हैं। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9.92 फीसदी बढ़कर 3,833 रुपए पर रहा है। हालांकि इसके 3,750 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। बता दें कि इसी वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 3,534 करोड़ रुपए पर रहा है।
