Get App

HDFC BANK Q3 Result: मुनाफा बढ़कर 16,735 करोड़, NII बढ़कर हुई 30,653 करोड़ रुपये

HDFC BANK Q3 Result: एचडीएफसी बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे। बैंक ने मुनाफे और आय दोनों मोर्चों पर बढ़त दर्ज की है। बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 16,735 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 16,372 करोड़ रुपये रहा था। NII बढ़कर 30,653 करोड़ रुपये हो गई

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 3:26 PM
HDFC BANK Q3 Result: मुनाफा बढ़कर 16,735 करोड़, NII बढ़कर हुई 30,653 करोड़ रुपये
HDFC BANK Q3 Result - तीसरी तिमाही के दौरान एचडीएफसी बैंक की प्रोविजनिंग तिमाही आधार पर 2700 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,154 करोड़ रुपये रही

HDFC BANK Q3 Result: प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) ने आज अपने तीसरी तिमाही यानी कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिये हैं। बैंक ने मुनाफे और आय दोनों मोर्चों पर बढ़त दर्ज की है। जबकि बैंक की प्रोविजनिंग, नेट एनपीए और ग्रॉस एनपीए में भी वृद्धि नजर आई। आंकड़ों के लिहाज देखें तो बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 16,735 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 16,372 करोड़ रुपये रहा था।

सालाना आधार पर HDFC BANK की NII (नेट इंटरेस्ट इनकम) बढ़कर 30,653 करोड़ रुपये हो गई। जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में बैंक की NII 28,471 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि कि NII के तीसरी तिमाही में 30,770 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।

एनपीए के मोर्चे पर बैंक को झटका लगा है। तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA बढ़कर 1.42% रहा। जबकि पिछली तिमाही में ग्रॉस NPA 1.36% रहा। वहीं बैंक का नेट NPA बढ़कर 0.46% रहा। जबकि पिछली तिमाही में नेट NPA 0.41% रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें